वरिष्ठ संवाददाता हर्षवर्धन शर्मा
रीडर टाइम्स
जयपुर : राजधानी जयपुर बनीपार्क इलाके मे स्थित जिला न्यायालय परिसर में चालान छुड़वाने के लिए आए अधिवक्ताओं का हुजूम देखने को मिला ।इस दौरान सोशल डिस्टेंसिग के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दी ।हाल ही में जहां यह दावे किए जा रहे थे कि सब जगह सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी तरह पालना हो रही है वहीं दूसरी तरफ अचानक न्यायालय परिसर में जब चालान छुड़ाने के लिए भीड़ देखी तो स्थिति बिलकुल ही विपरीत नजर आई| अधिवक्ता भानु प्रकाश शर्मा के अनुसार वर्तमान में न्यायालय परिसर में चालनो का अंबार लगा हुआ है और मूलभूत सुविधाओं के अभाव के कारण अधिवक्ताओं की भारी भीड़ जमा हो रही है |इस हेतु अभी आवश्यक दिशा निर्देश एवं सुधार की आवश्यकता है |हाल ही में एमएम 29 न्यायालय में चालान छुड़ाने हेतु अधिवक्ताओं की भीड़ को लेकर स्वयं एक अधिवक्ता द्वारा इसका वीडियो बनाया गया था जिसे सोशल मीडिया पर भी डाला गया|इस वीडियो में साफ दिखता है कि कोर्ट में ना केवल अधिवक्ताओं बल्कि पुलिस व अन्य लोगों की भीड़ जमा है जो लगभग एक दूसरे से सेट कर खड़े हैं| उक्त स्थिति वास्तव में चिंताजनक है अधिवक्ता भानु प्रकाश शर्मा के अनुसार इस हेतु आवश्यक कार्यवाही तुरंत की जानी चाहिए जिससे कोरोना महामारी के संभावित खतरे से बचा जा सके अन्यथा आने वाले दिनों में न्यायालय परिसर में कोरोना विस्फोट के रूप में कई मामले सामने आ सकता है इसलिए इस विषय मे जिम्मेदारी पूर्वक कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।