वरिष्ठ संवाददाता हर्षवर्धन शर्मा
रीडर टाइम्स
जयपुर : लॉकडाउन के समय अधिकतर मंदिर बंद है| ऐसे में वे पुजारी परिवार जिनका जीवन यापन मंदिर की वजह से चला करता था आजकल वे बहुत ही दयनीय स्थिति में आ गए हैं| सरकार की ओर से मंदिर में ज्यादा भीड़ नहीं करने के निर्देश दिए हुए हैं| कोरोना की भयावह स्थिति के कारण मंदिर में आने वाले भक्त काफी कम रह गये| ऐसे में पुजारी परिवारों को काफी आर्थिक मंदी से जूझना पड़ रहा है| इस नाजुक समय में समाजसेवी प्रकाश शर्मा एडवोकेट द्वारा कई ब्राह्मण पुजारी परिवारों की जानकारी हासिल कर उनकी मदद की जा रही है| वे इस समय पूरे सेवा भाव से इस हेतु जो उनसे हो सकता है वह पुजारी परिवारों के लिए कर रहे हैं |इसी के साथ उनके द्वारा अब इस संबंध में जयपुर महानगर के मंदिरों में पुजारियों के संबंध में जानकारी भी जुटाई जा रही है जिससे भविष्य में उनके हितों के संरक्षण हेतु सरकार से मांग की जा सके| समाजसेवी प्रकाश शर्मा का कहना है कि इस दौर में पुजारी परिवारों की हालत भी काफी खराब है । ऐसे में कई संगठन इस हेतु कार्य कर रहे हैं ।उनसे भी जो मदद हो सकती है वह अपने स्तर पर मदद कर रहे हैं |भारत में सभी सेवा भाव से एक दूसरे के साथ लगे हैं ।