संवाददाता राकेश शर्मा
रीडर टाइम्स
• दौसा जिले के रामगढ पचवारा थाना पुलिस ने अवैध हथकढ़ शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है
लालसोट : थाना प्रभारी अशोक कुमार झाझड़िया ने बताया कि प्रहलाद सिंह कृष्णियां आइपीएस जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब के खिलाफ अधिकारिक कार्यवाही करने के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उप अधीक्षक लालसोट के सुपरविजन मे कोविड 19 के दौरान 27 मई को ताराचंद हैडकांन्स्टेबल मय जाप्ते के गश्त करने के दौरान जब रामगढ़ पचवारा के गुढा सम्पतपुरा तिराहे पर पहुंचे तो राकेश कुमार पुत्र सीताराम बैरवा उम्र 27 साल हथकढ शराब लेकर बेचने की फिराक में बैरवा बस्ती गुढा सम्पतपुरा बैठा मिला जिससे पुछताछ करने पर रामगढ पचवारा पुलिस ने 20 लीटर हथकढ शराब के साथ पाया ।इस पर पुलिस ने राकेश कुमार को गिरफ्तार कर गुरुवार 28मई को न्यायालय के समक्ष पेश किया ।