ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स
• कोतवाली के विकास के लिए विधायक कोष से 10 लाख रुपए स्वीकृत
दौसा : पूर्व मंत्री एवं दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा गुरुवार को दौसा कोतवाली थाना पहुंचे जहां उनको पुलिसकर्मियों उंन्हे कोतवाली भवन की समस्याओं से अवगत कराते हुए आवश्यक सुधार की जरूरत बताई। जिस पर विधायक ने मौके पर ही कोतवाली के विकास के लिए 10 लाख रुपए विधायक निधि से दिए जाने की घोषणा की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद सिंह कृष्णियां भी उपस्थित थे। जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी उमाशंकर बनियाना ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने शहर की कानून व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं आमजन में विश्वास की भावना को लेकर कार्य करने की बात कहीं । इस अवसर पर कोतवाल राजेश कुमार मीणा ने भी कोतवाली भवन के विकास को लेकर चर्चा की । इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता केसी मीणा व अन्य अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित थे।