वरिष्ठ संवाददाता हर्षवर्धन शर्मा
रीडर टाइम्स
जयपुर : के कालवाड़ थाना क्षेत्र के माचवा के रामकुटिया स्थित बंजारा बस्ती के पास गुरुवार सुबह अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर कालवाड़ पुलिस पहुंची मृतक की शिनाख्त गोपाल मीणा (52) निवासी रामजीपुरा हाल, माचवा सुशांत सिटी 2 के रूप में हुई है। आशंका है कि मौत भीषण गर्मी में अत्यधिक शराब के सेवन से हुई है। इस संदर्भ में पुलिस द्वारा स्थानीय निवासियों से पूछताछ कर कार्यवाही की जा रही है