ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स
जयपुर : जोधपुर से जम्मू कश्मीर के 27 श्रमिकों को लेकर रोडवेज बस बुधवार को सांय 6.30 बजे रोडवेज बस स्टेंड से रवाना हुई। यह बस शुक्रवार को जम्मू पहुंचेगी।अतिरिक्त कलेक्टर तृतीय अंजुम समा ने बताया कि इन सभी को निःशुल्क भेजा गया है। सभी का बस स्टेण्ड पर थर्मल स्क्रीनिंग की गई व भोजन व पानी की व्यवस्था की गई। सभी यात्रियों ने जिला प्रशासन का आभार जताया।
• बालासोर के लिए 371 श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रैन हुई रवाना
जोधपुर से उड़ीसा के बालासोर के लिए 371 श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन जोधपुर रेलवे स्टेशन से सांय 7 बजे रवाना हुई। जोधपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि इन सभी को राज्य सरकार द्वारा अपने स्तर पर व्यय की व्यवस्था से निःशुल्क भेजा गया है। उन्होंने बताया कि लगातार श्रमिक स्पेशल टे्रनों से अन्य राज्यों के श्रमिक जो यहां फंसे हुए है उन्हें उनके गृह राज्य भेजकर राहत दी जा रही है।नगर निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि सभी श्रमिकों की स्टेशन पर ही थर्मल स्क्रीनिंग हुई व भोजन के पैकट व पानी की बोतलें निःशुल्क उपलब्ध करायी गई। स्टेशन पर एडीएम तृतीय अंजुम ताहिर समा, डीटीओ राजेन्द्र डांगा, जिला प्रभारी कोविड-19 महावीर सिह जोधा आदि व्यवस्था से जुड़े थे।इस दौरान रेल्वे स्टेशन पर सभी यात्रियों ने हाथ हिलाकर आभार जताया व अधिकारियों ने शुभकामनाए दी ।