ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स
दौसा : जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि जिले में आमजन को खाद्य सुरक्षा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सरकार द्वारा संचालित सर्वे अभियान मे पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़ने के लिए तीन दिवस में आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करके चिन्हित सूची उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा भवन में आयोजित अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने यह बात कही । उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों व विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना महामारी के दौरान लोक डाउन में अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिक जो अपने गृह जिले में पहुंचे हैं तथा उनका खाद्य सुरक्षा सूची में नाम नहीं है ऎसे व्यक्तियों को चिन्हित करके उनका सर्वे सूची में नाम जोड़कर सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति किसी भी गांव, ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, नगर पालिका व नगर परिषद क्षेत्र में सर्वे सूची से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर गठित कमेटी के माध्यम से वार्ड वाइज बीएलओ के साथ सर्वेे करवाकर कमेटी से प्रमाणित करवा कर चिन्हित सर्वे सूची शीघ्रता से उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें । इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश कुमार मीणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लक्ष्मीकांत बालोत ने एनएफएसए सर्वे सूची के बारे में आवश्यक जानकारी दी ।इस अवसर पर उप जिला कलेक्टर दौसा पुष्कर मित्तल, उप जिला कलेक्टर लालसोट जे पी गुर्जर, उप जिला कलेक्टर रामगढ़ पचवारा सरिता मल्होत्रा ,उप जिला कलेक्टर नांगल राजावतान बृजेंद्र मीणा ,उप जिला कलेक्टर बांदीकुई पिंकी मीणा, उप जिला कलेक्टर सिकराय अजिताभ कुमार आदित्य, उप जिला कलेक्टर महवा रवि कुमार, जलदाय विभाग के अधिक्षण अभियन्ता राम निवास मीना, अधिशाषी अभियन्ता राम लखन मीना, के सी मीना सहित सभी विकास अधिकारी, जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।