संवाददाता राकेश मिश्रा
रीडर टाइम्स
बांदीकुई : भारतीय जनता पार्टी, आभानेरी मंडल के सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री कोरोना राहत कोष में ₹102956( शब्दों में एक लाख दो हजार नो सो छप्पन) जमा कराए ।आभानेरी मंडल के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष रतन तिवारी को प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम यह चेक उपलब्ध कराया ।इस अवसर पर मण्डल के संयोजक व महामंत्री रवि कुमार पालीवाल ,उपाध्यक्ष सोहन सिंह करिरीया , उपाध्यक्ष सीताराम नूरपुर , पप्पू सिंह रलावता ,मुकेश जैमन आदि उपस्थित थे ।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष तिवारी ने बीजेपी आभानेरी मंडल के कार्यों की सराहना की ।