ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स
दौसा : नर सेवा ही नारायण सेवा है। इसी अभिप्राय को चरितार्थ करते हुए संसदीय क्षेत्र दौसा में स्थित चाकसू के जगतगुरू धन्ना देवाचार्य ट्रस्ट संस्थापक सदस्य धन्ना पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 बजरंगा देवाचार्य जी महाराज ने सांसद जसकौर मीना की प्रेरणा से कोविड-19 राहत कार्यों के लिए सांसद मीना को प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 लाख रूपए की राशि का चेक भेंट किया। सांसद मीना ने बताया कि दौसा लोकसभा संसदीय क्षेत्र में स्थित धन्ना देवाचार्य ट्रस्ट वर्षों से दीन-हीन की सेवा में लीन है। महाराज बजरंगदास जी के द्वारा समय-समय पर जनहित के कार्य किए जाते रहे हैं। ट्रस्ट की तरफ से अनेकों नेक जरूरतमन्दों को मदद दी जाती रही है। वर्तमान में वैश्विक महामारी के चलते ट्रस्ट द्वारा असंख्य जरूरतमन्द लोगों को रसद सामग्री भी बंटवाई जा रही है।
इस अवसर पर सांसद मीना ने कहा कि धर्म के मार्ग की पहली सीढ़ी परोपकार है, मानवता की सेवा है, संसार के प्रत्येक प्राणी के लिए करूणा है। इसी को चरितार्थ करते हुए ट्रस्ट के महाराज बजरंगदास जी महाराज ने देश के हालातों को समझते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष में 01 लाख रूपए की सहायता राशि का सहयोग प्रदान किया। सांसद मीना ने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए क्षेत्र के अन्य धार्मिक संस्थानों से भी देशहित में आगे आकर प्रधानमंत्री राहत कोष में अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की।