संवाददाता राकेश मिश्रा
रीडर टाइम्स
बांदीकुई : उपखण्ड के ग्राम पंचायत बड़ियाल खुर्द के महलुनी ग्राम में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव की सूचना मिलने के तुरंत बाद उपखण्ड अधिकारी पिंकी मीना व पुलिस उपाधीक्षक संजय सिंह चम्पावत ने स्वयं मोके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया। उपखंड प्रशासन द्वारा ढाणी के सभी रास्तो को सील करवाया गया व सभी को घर मे रहने की हिदायत दी गई ।महलुनी निवासी राधेश्याम पुत्र रामजीलाल पंचोली उम्र 42 वर्ष जो कि काफी समय से बीमार चल रहा था। जांच करने पर पता चला कि राधेश्याम दिनांक 26 मई 2020 को ग्राम महलुनी तहसील बसवा से स्वयं का ऑपरेशन कराने के लिए जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल गया था। जयपुर एसएमएस में ऑपरेशन से पहले उक्त व्यक्ति का कोरोना टेस्ट किया गया जिसकी जांच रिपोर्ट के गुरुवार सुबह 28 मई को आने के बाद उक्त व्यक्ति को पॉजिटिव पाया गया। इस दौरान उक्त व्यक्ति जयपुर में ही था ।मौके पर पूछताछ करने पर राधेश्याम के संपर्क में आए 19 व्यक्तियों की सेम्पलिंग की गई तथा सभी को होम क़वारेंटीन किया गया है व साथ ही गाँव मे हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया।
इस दौरान मौके पर तहसीलदार ओमप्रकाश गुर्जर,विकास अधिकारी मोहन सिंह ,नायब तहसीलदार धर्मेंद्र मीना, बसवा थाना प्रभारी रामशरण ,डॉक्टर अशोक सिंह मय मेडिकल टीम बड़ियाल पीईईओ जसवंत मीना , बड़ियाल सरपंच विनोद खेड़ा व ग्राम विकास अधिकारी तथा पटवारी मौजूद थे।