ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स
• प्रत्येक कुलपति से भी ली विश्वविद्यालय की जानकारी
जयपुर : राज्यपाल कलराज मिश्र कोविड-19 के इस दौर में प्रतिदिन लोगों से दूरभाष पर बात करते है, उनके हाल-चाल लेते हैं। राज्यपाल मिश्र निराश हो रहे लोगों का हौंसला बढाते हैं, उन्हे हिम्मत दिलाते हैं।राज्यपाल मिश्र ने प्रदेश के सभी मंत्रीगण, सांसद और विधायकगण से दूरभाष पर उनके हाल-चाल जाने। मिश्र ने प्रदेश के प्रत्येक राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति से भी उच्च शिक्षा की भविष्य की रणनीति के बारे में जानकारी ली।
राज्यपाल कलराज मिश्र कोविड-19 के इस दौर में लगातार वीडियो कान्फ्रेन्स कर रहे है। वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से श्री मिश्र ने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न विषयों पर परिचर्चाओं और विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोहों में भाग लिया। मिश्र ने वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से ही विभिन्न इलेक्ट्रानिक चैनलों के सजीव प्रसारणों में भी हिस्सा लिया।मिश्र उच्च शिक्षा के प्रति बेहद चिंतित हैं। युवा पीढी को पढाई का नुकसान ना हो, इसके लिए उन्होंने टास्क फोर्स का गठन किया। कोविड-19 काल में श्री मिश्र टास्क फोर्स द्वारा दिये जा रहे सुझावों की निरन्तर समीक्षा भी कर रहे हैं।