रिपोर्ट :रीटा डेस्क
देखो इंडिया शुरू हो गई फिर सियासत
मासूम की मौत पर राजनैतिक दल सेंक रहे हैं रोटियां . क्या यही है भारतीय संस्कृति ?
जम्मू कश्मीर : कठुआ गैंग रेप मामले में महबूबा मुफ़्ती ने मामले की जांच करने का एवं फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा तुरंत न्याय दिलाने का अस्वासन दिया है . वही बॉलीबुड ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर के माध्यम से देनी शुरू कर दी है . वही परिवार लगातार दोषियों को सजा दिलवाने की गुहार लगा रहा है .जम्मू कश्मीर की सियासत में कठुआ गैंगरेप ने भूचाल ला दिया है
महबूबा मुफ़्ती ने अपने विधायकों की एक मीटिंग भी बुलाई है . पीडीपी ने कहा है की बीजेपी अपने मंत्री लाल सिंह और चंद्र प्रकाश के खिलाफ तुरंत कार्यवाही करे तभी गठबन्धन जारी रहेगा . सियासत की गलियों में पीडीपी की खुली चेतावनी के बाद कयास लगने शुरू हो गए है
महबूबा मुफ़्ती ने ट्विटर के जरिये कठुआ केस में कार्यवाही और फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट ट्रायल का आश्वासन भी दिया है ‘ कुछ ग्रुप के लोगों को कानून तोड़ने और गैर-जिम्मेदार बयान देने की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है और फास्ट ट्रैक अदालत में जल्द ही इसकी सुनवाई होगी।’
The Law will not be obstructed by the irresponsible actions & statements of a group of people. Proper procedures are being followed, investigations are on the fast track & justice will be delivered. #JusticeForAsifa
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) April 12, 2018
वही रीतेश देशमुख ने भी ट्वीट किया है की “8 साल की बच्ची को नशीली दवाएं देकर बलात्कार किया गया और फिर हत्या कर दी गई , दूसरी ओर अपने लिए और पुलिस हिरासत में अपने पिता की मौत के लिए न्याय मांग रही है। हमारे पास दो ही विकल्प हैं या तो आवाज उठाएं या फिर मूकदर्शक बने रहें। जो सही है उसके लिए स्टैंड लीजिए चाहे आप अकेले ही क्यों न खड़े हों।’
A 8 year old is drugged, raped & murdered and another one is fighting for justice for herself and the death of her father in custody.
We have a choice either raise your voice or be a silent spectator.
‘Stand up for what is right even if you are standing alone.’#Kathua #Unnao— Riteish Deshmukh (@Riteishd) April 12, 2018
सानिया मिर्जा ने लिखा है की ‘क्या हम इसे एक ऐसे देश के रूप में विश्व में पहचान बनाना चाहते हैं? अगर आज हम जेंडर, जाति, रंग और धर्म से परे इस 8 साल की बच्ची के लिए साथ खड़े नहीं हो सकते तो फिर कभी किसी चीज के लिए खड़े नहीं हो पाएंगे.. इंसानियत के लिए भी नहीं। यह खबर मुझे बीमार बना रही है।’
Is this really the kind of country we we want to be known as to the world today ?? If we can’t stand up now for this 8 year old girl regardless of our gender,caste,colour or religion then we don’t stand for anything in this world.. not even humanity.. makes me sick to the stomach pic.twitter.com/BDcNuJvsoO
— Sania Mirza (@MirzaSania) April 12, 2018
क्या है मामला –
जनवरी में कठुवा में 8 साल की लड़की का अपहरण किया गया , पुलिस की चार्टशीट की मुताबिक बच्ची को बार बार नशीली दवा पिलाकर रेप किया गया .