संवाददाता मार्कण्डेय शुक्ला
रीडर टाइम्स
* प्रथम चरण में प्रदेश के 904 सीएससी पर आधार अपडेशन का काम शुरू होगा
* आधार अपडेशन का शुल्क 50 रूपये तय
लखनऊ : देश में कोरोना त्रासदी की वजह से बहुत सारे सरकारी काम बाधित हो गए थे, जो धीमे-धीमे वापस पटरी पर आ रहे है, इन्ही में से एक था आधार बनवाने और अपडेट करवाने का कार्य. आधार के बिना आज के समय में बहुत सारी सरकारी और गैर-सरकारी सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं, और गरीबों और आर्थिक रूप से कमज़ोर जनता के लिए तो सभी योजनाओं का आधार, आधार ही है, ऐसे में पिछले कई महीनों से आधार न बन पाने की वजह से आम जनता बहुत परेशान थी, जिसका निदान अब सरकार ने निकाल लिया है ।अब आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार अपडेशन के लिए भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के तहत काम करने वाले सीएससी को इसकी इजाजत दी थी।अगले महीने जून के पहले हफ्ते से सीएससी यानी कॉमन सर्विस सेंटर पर आधार को अपडेशन करने का काम शुरू होने जा रहा है।पहले चरण में पूरे यूपी के 904 सीएससी पर आधार कार्ड में अपडेशन का काम शुरू होगा। सीएससी यानी कॉमन सर्विस सेंटर पर केवल आधार कार्ड के अपडेशन का काम होगा। इसमें आधार कार्ड पर नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नम्बर, ई-मेल आईडी सही की जाएगी। इसके लिए 50 रुपए की फीस तय की गई है।
आधार अपडेशन का काम अभी चुनिंदा सीएससी को ही दिया गया है। सीएससी के स्टेट हेड अतुलित राय के मुताबिक जो सीएससी बैकिंग सुविधा दे रहे थे अभी केव उन्हें ही इसकी जिम्मेदारी दी गई है।पहले चरण में लखनऊ की छह सीएससी से अपडेशन का कार्य होगा। वहीँ गोरखपुर में 16 , वाराणसी में 13 , कानपुर नगर में 29 , फैजाबाद में 15, प्रयागराज में 30 , आगरा में 32, सीतापुर में 10 और बरेली में 34 सीएससी पर आधार अपडेट कर कार्य शुरू होगा ।