जिलाधिकारी ने दिये प्रवासी श्रमिकों को नियुक्ति पत्र
May 30, 2020Comments Off on जिलाधिकारी ने दिये प्रवासी श्रमिकों को नियुक्ति पत्र
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जिला स्तर पर बनी कार्य योजना के तहत नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गठित उन्नाव व श्रम उद्योग व सेवायोजन विभाग की समिति द्वारा प्रवासी श्रमिकों का डेटा बेस तैयार करते हुए विभिन्न उद्योगों में समायोजित कराये जाने की अपेक्षा की गयी थी। इस क्रम में समिति द्वारा विभिन्न आश्रय स्थलों में क्वारंटाइन अवधि में निवासित श्रमिकों का डेटा बेस तैयार करते हुए विभिन्न उद्यमियों से सम्पर्क स्थापित किया गया। मेसर्स रक्श गारमेन्ट्स प्रा0लि0, बन्थर उन्नाव द्वारा पंजाब व गुजरात से आये 21 सिलाई कारीगर श्रमिकों सफीपुर निवासी क्रमशः कल्लू पुत्र होरीलाल, रामलखन पुत्र सुरेश, सरवन पुत्र रामचरन, जावेद पुत्र रमजान निवासी मोहान, आशीष पुत्र आलोपी प्रसाद निवासी अलीपुर, वीरेन्द्र कुमार पुत्र रामकुमार निवासी त्रिलोकपुर, सुरेन्द्र कुमार निवासी त्रिलोकपुर, दीपक कुमार पुत्र सत्यनारायण, बीघापुर अहमद पुत्र मटरू, निवासी पाठकपुर अफजल पुत्र इश्ताकउल्ला, निवासी हिलौली, मो0 फैज खान पुत्र आफताब आलम निवासी पारा हिलौली, रोहित पुत्र मदन निवासी भवानी खेड़ा, गगन पुत्र रामशंकर निवासी भवानी खेड़ा, चमन पुत्र रामशंकर, भवानीखेड़ा, रामखेलावन पुत्र शिवराम, भवानीखेड़ा, अंशू पुत्र महेश, जवाहर खेड़ा, दीपक पुत्र रामबाबू, मवईया, संजीत कुमार पुत्र श्रीराम मवईया, अमित कुमार पुत्र सूर्यपाल, मवईया, रंजीत कुमार पुत्र श्रीराम मवईया दीपक कुमार पुत्र सूर्यपाल, मवईया को इकाई में कार्य करने हेतु नियुक्ति प्रस्ताव प्रदान किये गये। इसी क्रम में मेसर्स बृन्दावन बाटलर्स, नवागंज, उन्नाव द्वारा सिकन्दरपुर कर्ण के 10 अदक्ष प्रवासी श्रमिकों क्रमशः राजेश, मिथलेश, अमन, अजय, अनूप, मोनू, सोनू, शिवम व रिषभ को इकाई में कार्य करने हेतु नियुक्ति प्रस्ताव प्रदान किये गये।
Previous Postसंकट कालीन परिस्थितियों में नेहरू युवा केन्द्र संगठन, राष्ट्रीय कैडेट कोर, युवक/महिला मंगल दल एवं रेडक्रास के सेवको/सदस्यों को बनाया जायेगा कोविड वारियर्स
Next Postबबूल के पेड़ पर संदिग्ध हालत में लटकती मिली युवक की लाश