संवाददाता राकेश शर्मा
रीडर टाइम्स
लालसोट : दौसा जिले के रामगढ पचवारा थाना अंतर्गत स्टेट हाईवे 24 जीएसएस के सामने तेज गति आ रहे ट्रेक्टर ट्रोली की जोरदार टक्कर लगने से बाइक पर सवार नवल पुत्र सत्यनारायण गौतम उम्र 35 साल निवासी रामगढ पचवारा की मौके पर ही मौत हो गई।रामगढ पचवारा थाना पुलिस के हैडकांस्टेबल रघुवीर सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि बाइक पर सवार 35 वर्षीय युवक रामगढ पचवारा की तरफ जा रहा था कि अचानक सामने तेज गति मे आ रही ट्रेक्टर ट्रोली की जोरदार टक्कर से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई वही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके पर छोड़कर फरार हो गया ।
घटना की जानकारी मिलते ही रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस द्वारा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर रामगढ़ पचवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जिसके बाद मेडिकल बोर्ड के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया ।मृतक के परिजनों ने रामगढ़ पचवारा थाने में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया।