ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स
दौसा : यूनानी चिकित्सा विभाग दौसा के जिला समन्वयक डा0 शौकत अली ने बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं यूनानी चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार के तत्वाधान में सोमवार को नगरपरिषद दौसा में कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाने एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिये यूनानी जोशान्दा और यूनानी बूस्टर दवाओं का नगर परिषद आयुक्त सुरेन्द्र कुमार मीना के निर्देशन में वितरण किया गया। इस दौरान सहायक अभिन्ता कैलाश चन्द मीना, सेनेटरी इंसपेक्टर अनिल कुमार मीना एवं नगर परिषद के समस्त कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, सफाई कर्मियों एवं नगर परिषद मे उपस्थित समस्त आमजन को यूनानी चिकित्सा विभाग द्वारा विशेष औषधियों से तैयार किया हुआ जोशान्दा का वितरण किया गया एवं नगर परिषद के कोरोना योद्वाओं को ईम्यूनों बूस्टर दवाओं की विशेष किट भी वितरीत की गई।
उन्होंने बताया कि आम जन में कोरोना वायरस से बचाव के लिए छः नियमों यथा स्वच्छ वातावरण में रहना जिससे स्वच्छ वायु प्राप्त हो, हमेशा शुद्ध पानी का सेवन करना,पोष्टिक आहार एवं पेय पदार्थो का सेवन करना, समय पर सोना व जागना, मानसिक तनाव से बचने का हर सम्भव प्रयास करना एवं समय पर शौच जाना के पालन से कोरोना जैसी महामारी से व अन्य वायरस जनित रोगों के प्रकोप से बचा जा सकता हैं। इस अवसर पर यूनानी चिकित्सा विभाग की और से गठित टीम मे जिला समन्वय अधिकारी डॉ. शौकत अली, डॉ. इलियास अहमद, डॉ. मो. अहमद, यूनानी कम्पाउन्डर रोहिताश बैरवा, यूनानी कम्पाउन्डर हरकेश मीना, यूनानी कम्पाउन्डर अरविन्द मीणा ने अपना योगदान प्रदान किया।