Home dausa कोरोना संक्रमितों की सूचना पर एसडीएम व डीएसपी ने मौके पर पहुँच लिया स्थिति का जायजा
कोरोना संक्रमितों की सूचना पर एसडीएम व डीएसपी ने मौके पर पहुँच लिया स्थिति का जायजा
Jun 02, 2020
संवाददाता राकेश मिश्रा
रीडर टाइम्स
बांदीकुई : बसवा तहसील मुख्यालय के ग्राम पंचायत जावली का बाढ़ के कालेड ग्राम व बसवा पंचायत मुख्यालय में एक साथ 2 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की सूचना के तुरंत बाद उपखण्ड अधिकारी पिंकी मीना व पुलिस उपाधीक्षक संजय सिंह चम्पावत ने स्वयं मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया ।मौके पर पूछताछ में बताया गया की कालेड निवासी रामकरण जोगी पुत्र अर्जुननाथ जोगी उम्र 60 वर्ष जो जलालाबाद जिला फाजिल्का पंजाब से कुछ दिन पूर्व ही आया है उक्त व्यक्ति वर्तमान में टी.बी की बीमारी से पीड़ित है जांच करने पर पाया गया कि इनके साथ के 2 व्यक्ति बाबूलाल पुत्र अर्जुननाथ उम्र 58 वर्ष व कालूराम पुत्र बालूराम उम्र 55 वर्ष ये दोनों व्यक्ति भी संक्रमित के साथ होम आइसोलेशन थे । उक्त व्यक्ति कि सेंपलिंग 28 मई 2020 को सी. एच. सी बसवा में की गई जिसकी सोमवार को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।उक्त व्यक्ति के संपर्क में आये 27 लोगो की सेम्पल लिए गए।उसी प्रकार बसवा कस्बे में आये कोरोना पॉजिटिव अंकित झालानी पुत्र राजकुमार झालानी निवासी बसवा जो दिल्ली में पढ़ाई करता था जो 25 मई को देहली से जयपुर व जयपुर से दौसा तथा दौसा से अपने पिता के साथ बाइक से बसवा आना बताया गया ।बसवा में दोनों पॉजिटिव केस आने के बाद आमजन के स्वास्थ्य व संक्रमण रोकने के लिए उक्त क्षेत्रो में 1 किलोमीटर की परिधि में धारा 144 लगाई गई। बसवा में 37 लोगो की सेम्पलिंग भी की गयी। इस मौके पर तहसीलदार ओम प्रकाश गुर्जर ,बी.सी. एम. ओ आर. पी.मीना, विकास अधिकारी मोहन सिंह फौजदार ,बसवा थाना प्रभारी रामचरण गुर्जर डॉ अशोक सिंह पटवारी व ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे ।