ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स
दौसा : जिले में आमजन को कोरोना से बचाने व लोगों में रोग प्रतिरोधात्मक शक्ति बढाने के लिये इम्यूनिटी बर्धक वूस्टर डोज का वितरण किया गया है।आयुर्वेद विभाग दौसा के उप निदेशक सुधीर कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि विभाग द्वारा कोविड-19 कोरोना वाईरस संक्रमण के बचाव हेतु इम्यूनिटी बर्धक वूस्टर डोज का वितरण अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग के डॉ. अभिनाश वशिष्ठ के द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय में अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश कुमार मीना को वितरण कर शुभारम्भ किया गया।उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सहायक निदेशक डॉ. सुधाकर शर्मा, सहायक निदेशक डॉ. विष्णु कान्त तिवाडी, डॉ. समय सिंह गुर्जर,जिला कलेक्टर दौसा के निजी सहायक सेडूराम शर्मा उपस्थित थे।