ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स
दौसा : आयुष मंत्रालय भारत सरकार की एडवाइजरी एवं राज्य सरकार के आदेश पर यूनानी चिकित्सा विभाग राजस्थान जयपुर के तत्वाधान में जिला स्तरीय यूनानी चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम जिसमें डॉ. शौकत अली जिला समन्वयक अधिकारी, डॉ इलियास अहमद , डॉ विजय कुमार सांवरिया , डॉ सबीहा रहमान, डॉ मोहम्मद अहमद द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दौसा डॉ. पूरण मल वर्मा और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सी एल मीणा जिला चिकित्सालय दौसा के संरक्षण में जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन सेंटर में संक्रमित रोगियों को उपचार हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए एवं कोरोना महामारी के संक्रमण से मुक्त होने के लिए यूनानी चिकित्सा विभाग द्वारा तैयार किया हुआ विशेष औषधियों का जोशांदा व यूनानी इम्यूनो बूस्टर औषधियों का वितरण किया गया ।
डॉ. शौकत अली यूनानी जिला समन्वयक ने बताया कि जिसमें जोशांदा के अतरिक्ति खमीरा मरवारीद ,हब्बे पपीता, हब्बे सुर्फा आदि शामिल है फलस्वरूप अब तक 8 रोगियों में से 6 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं एवं नए आने वाले संक्रमति रोगियों को यूनानी औषधियां व जोशांदा दोनों आरंभ कर दिया है।उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त चिकित्सालय के विभिन्न विभागों में कार्यरत कोरोना वारियर्स को भी विशेष औषधियों दी जा रही है, जो संक्रमण से बचाव में बहुत कारगर सिद्ध हो रही है। इस कार्य योजना को सफल बनाने हेतु यूनानी कमपान्डर हरकेश मीणा , अरविंद मीणा, रोहिताश बैरवा निरंतर अपना योगदान प्रदान कर रहे हैं।