रामावतार सैनी द्वारा मोटर सेनेटाइजेशन यंत्र का अविष्कार कर किया जा रहा सेनेटाइजेशन

संवाददाता राकेश मिश्रा

रीडर टाइम्स

बांदीकुई : दौसा जिले के बसवा तहसील मुख्यालय पर बसवा निवासी रामावतार सैनी द्वारा सनेटाइजेशन के लिए मोटरसाइकिल सेनेटाइजेशन तकनीक का अविष्कार किया गया है वे इस तकनीक के द्वारा कोरोना महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन के बाद से बसवा पँचायत में लगातार सेनेटाइजेशन कर रहे है और सेनेटाइजेशन के इस जनहित के कार्य मे वे प्रशासन का भी सहयोग कर रहे है ।रीडर टाइम्स से बातचीत के दौरान रामावतार सैनी ने बताया कि वे पेशे से एक काश्तकार है और सनेटाइजेशन का यह कार्य वह स्वप्रेरणा से कर रहे है।