लखनऊवा रंगो रोगन से लबरेज दिखेगी “गुलाबो सिताबो”

संवाददाता अमित पांडेय

रीडर टाइम्स

1- अमिताभ के साथ दिखेंगे लखनऊ के रंगकर्मी
2- 12 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म

लखनऊ : अमिताभ बच्चन की अभिनय की नई कारीगरी के साथ गुलाबो सिताबो की अगवानी के लिए शहर अभी से बेकरार है l लखनऊ की गलियों में  अभिनय का जलवा बिखेरते अमिताभ बच्चन और नौजवानों की रहनुमाई करते आयुष्मान खुराना की बेहतरीन जुगलबंदी गुलाबो सिताबो में देखने को मिलने वाली है l अपने शहर में बनी फिल्म और मिलेनियम स्टार के साथ अपने ही शहर के रंग कर्मियों का सिल्वर स्क्रीन साझा करना भला कौन छोड़ना चाहेगा l

गुलाबो सिताबो सिनेमाघरों की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म मतलब ओवर- द- टॉप में 12 जून को रिलीज की जाएगी l एक पुरानी जर्जर हवेली की हिफाजत करते एक बुजुर्ग शख्स की भूमिका में अमिताभ अभिनय की एक ऐसी नई लकीर खींच देंगे  जिसे पार करने की जुगत भी एक नई रेस का रूप  लेने वाली है l यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसे शुजीत सरकार ने निर्देशित किया है l इस फिल्म में टीवी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा ने हीरोइन की भूमिका निभाई है l क्रिस्टल का मानना है कि आज सारे लोग कोरोना से सहमे हुए हैं ऐसे में उनके जीवन में इस फिल्म से कुछ हल्के-फुल्के पलों का समावेश हो तो लोग इसे जरूर पसंद करेंगे l फिल्मों का ओटीटी पर रिलीज होना हर कलाकार के लिए एक नया अनुभव है l