कोरोना संघर्ष में परिवहन निगम ने दिया अहम योगदान : मुख्यमंत्री
Jun 04, 2020
संवाददाता अमित पांडेय
रीडर टाइम्स
1- परिवहन निगम से जुड़े हर व्यक्ति ने बखूबी निभाई जिम्मेदारी
2- पूरे देश में सबसे अधिक 31 लाख लोगों को परिवहन निगम ने पहुंचाया घर
लखनऊ : प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज परिवहन निगम के कोरोना काल के दौरान किए गए कार्यों की समीक्षा की l सीएम ने कहा इस कठिन समय में जिस तरह परिवहन निगम ने अपने दायित्वों की पूर्ति की है वह काबिले तारीफ है l उन्होंने परिवहन निगम के एमडी डॉ राजशेखर और सभी सहयोगी अधिकारियों की अपने कर्तव्यों के तत्पर निर्वाहन की प्रशंसा भी की l
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवहन निगम के कार्यों की समीक्षा बैठक में यूपी परिवहन निगम के एमडी डॉ राजशेखर और उनकी टीम को कोरोना महामारी के दौर में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बधाई देते हुए विभाग में हर छोटे बड़े अधिकारी कर्मचारी की प्रशंसा की l उन्होंने कहा जब पूरे देश में करोना संक्रमण के इस कठिन दौर में परिवहन निगम की जब भी जरूरत पड़ी तो कम समय में भी विभाग द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया l जब देश का मजदूर भारी मात्रा में सड़कों पर था या फिर ट्रेनों द्वारा रेलवे स्टेशनों पर श्रमिकों की भारी भीड़ उतारी गई हो या छात्रों को दूसरे राज्यों से अपने घरों तक लाना हो तब भी यूपी रोडवेज की बसों द्वारा हमेशा तत्परता के साथ पूरी जिम्मेदारी से हर जरूरतमंद को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने के अहम काम को अंजाम दिया है l उन्होंने बस चालकों परिचालकों और सफाई कर्मियों का विशेष धन्यवाद दिया lअपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने परिवहन निगम के कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा है कि मार्च अप्रैल और मई के आपदा महीनों में अलग-अलग अवसरों पर परिवहन निगम ने विशेष कार्यों को बेहतरी के साथ अंजाम दिया है और देश के सबसे ज्यादा 31 लाख श्रमिकों कामगारों को अपने घर पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा संपन्न किया गया है