Home शाहबाद योगी जी सरकार द्वारा निःशुल्क राशन एंव चना वितरण की हकीकत परखने निकले
योगी जी सरकार द्वारा निःशुल्क राशन एंव चना वितरण की हकीकत परखने निकले
Jun 04, 2020
संवाददाता श्याम जी गुप्ता
रीडर टाइम्स
-
उच्च अधिकारी खाद्य आयुक्त ने परखी राशन की दुकानों की हकीकत
शाहाबाद हरदोई : बरेली से लखनऊ वापस जाते समय खाध आयुक्त मनीष चौहान ने नगर मे अल्हापुर स्थित कुलदीप मौर्या की राशन की दुकान का औचक निरीक्षण किया।वहां पर उनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का निर्देश दिया ,साथ ही वितरित हो रहे राशन पर कुछ कार्डधारकों से वितरण संबन्धी वार्ता की ।लोगो ने बताया कि गेहूं ,चावल का वितरण युनिट के अनुरूप रुपये लेकर एंव चना का वितरण प्रति कार्ड एक किलो निः शुल्क प्राप्त हो रहा है।जिसके बाद स्थानीय मण्डी समिति मे क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर गेहूं खरीद की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिये।निरीक्षण के समय जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पान्डेय,अपरजिला अधिकारी संजय कुमार सिंह महाप्रबंधक मार्केटिंग, जिलापूर्ति अधिकारी संजय कुमार पान्डेय ने क्षेत्रीय खाघ अधिकारी ओमप्रकाश राना के साथ मोहल्ला महमंद स्थित विनोदनी पान्डेय के यहाँ गेहूँ ,चावल निर्धारित मूल्य पर एंव चना का वितरण निः शुल्क होते पाया।तथा सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर दुकानदार द्वारा की गयी व्यवस्था की सराहना की। उसके बाद आवास विकास स्थिति रोहित बाजपेयी की दुकान पर पहुंचे जहां प्रवासी मजदूर के कार्ड पर हो रहे वितरण को लेकर उपस्थित कार्डधारकों से मिल रहे राशन की मात्रा पर जानकारी ली ,जहां लोगो ने सही मात्रा मे युनिट के अनुरूप निःशुल्क राशन प्राप्त होना स्वीकार किया