संवाददाता अमित पांडेय
रीडर टाइम्स
1- गांव गांव पहुंच रही है मेडिकल टीमें
2- मेडिकल जांच कराने में सरकार ने झोंकी ताकत 20 हजार टेस्ट रोज करने का लक्ष्य
लखनऊ : कोरोना महामारी से निपटने में प्रदेश सरकार ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है l कोरोना महामारी को उखाड़ने में मेडिकल टेस्ट एक अहम कदम है जिसे यूपी सरकार पूरी मुस्तैदी के साथ उठा रही है l योगी सरकार मेडिकल स्क्रीनिंग और कोरोना जांचों को लेकर बेहद संजीदा है l मुख्यमंत्री ने टीम11 के साथ प्रदेश में अब तक हुई मेडिकल स्क्रीनिंग और जांचों की समीक्षा बैठक की है l
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोविड-19 के खिलाफ जंग में हर स्तर पर सतर्कता और सक्रियता आवश्यक है कोरोना के प्रसार को रोकने तथा संक्रमित लोगों की संख्या को न्यूनतम रखने में मेडिकल जांच एक महत्वपूर्ण कदम है जिसे प्रदेश सरकार ने बेहद गंभीरता के साथ उठाया है l बुधवार को लोक भवन में अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में जानकारी देते हुए सीएम योगी ने कहा है कि अब तक प्रदेश में रिकॉर्ड स्तर पर मेडिकल स्क्रीनिंग और जांच हुई है l जिनके आधार पर हम कोरोना संक्रमित रोगों की पहचान करने में अधिक सफल रहे हैं और हम संक्रमित ओं का इलाज कर उन्हें ठीक भी कर पा रहे हैं l अब तक पूरे प्रदेश में साढे चार करोड़ से भी ज्यादा लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जा चुकी है और 3 लाख से भी ज्यादा कोरोना टेस्ट अब तक किए जा चुके हैं l सीएम योगी के निर्देश पर स्वास्थ्य महकमे की 1 लाख स्वास्थ्य कर्मियों की टीमें लगातार लोगों के घर-घर जाकर मेडिकल स्क्रीनिंग का काम कर रहे हैं l अब तक लगभग आठ लाख 86 हजार से अधिक घरों तक मेडिकल टीमें पहुंच चुकी हैं l शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी मेडिकल टीमें लगातार लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है l ग्रामीण क्षेत्रों में सीएम ने आशा बहुओं को भी इस काम में लगा रखा है l आशा बहुओं के शामिल होने के बाद से मेडिकल जांच कार्यक्रम में तेजी दर्ज की गई है lइसके अलावा सरकार द्वारा निगरानी समितियां भी गठित की गई है जिनकी वजह से करोना संक्रमित कि गोपनीय जानकारी भी सामने आ रही है l कोरोना संदिग्धों पर नजर रखने के लिए हर ग्राम पंचायतों व वार्डो में निगरानी समितियां मौजूद होने से महामारी को रोकने में खासी मदद मिली है l