Home राज्य उत्तरप्रदेश परिवहन मंत्री ने किया कैसरबाग बस अड्डे का निरीक्षण बिना मास्क पहने न करें यात्रा: परिवहन मंत्री
परिवहन मंत्री ने किया कैसरबाग बस अड्डे का निरीक्षण बिना मास्क पहने न करें यात्रा: परिवहन मंत्री
Jun 04, 2020
संवाददाता अमित पांडेय
रीडर टाइम्स
1- यूपी रोडवेज ने प्रथम चरण में 7500 बसों को सड़क पर उतारा
2- बस स्टेशन की सैनिटाइजेशन के साथ यात्रियों के लिए संक्रमण बचाओ का व्यापक प्रबंध
लखनऊ : प्रदेश में आम यात्रियों के लिए बस सेवा प्रारंभ हो चुकी है तमाम एतिहात के साथ लाखों यात्रियों के लिए यूपी रोडवेज ने 7500 बसों को सड़क पर उतार दिया है l प्रशासन द्वारा लॉक डाउन 5.0 में कुछ ढील दी गई है जिसके फलस्वरूप परिवहन निगम की अंतर्जनपदीय बसों का संचालन शुरू किया गया है l इस अवसर पर परिवहन मंत्री अशोक कटारिया और यूपीएसआरटीसी के एमडी राजशेखर ने संयुक्त रूप से कैसरबाग बस स्टेशन पहुंचकर संक्रमण से बचाव की तैयारियों का मुआयना किया और यात्रियों से फेस मास्क लगाने और लगातार हैंड सैनिटाइज करने की अपील भी की l
सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के समुचित पालन की जांच करने के लिए परिवहन मंत्री ने स्वयं यात्रा के लिए निकलने वाली बस में चढ़कर यात्रियों से बातचीत की और सैनिटाइजर से हाथ धूलवाने के बारे में पूछा और मास्क लगाकर ही सफर करने की हिदायत दी l इस दौरान बस स्टेशन पर लगाए गए स्वचालित सैनिटाइजर मशीन का भी निरीक्षण किया गया l
यूपी रोडवेज ने आज प्रदेश के सभी 75 जिलों के लिए बसों का संचालन शुरू कर दिया है l छूट के पहले दिन शुरू की गई बस सर्विस की वजह से बस स्टेशनों पर भारी भीड़ भी देखी जा रही है l कई जगहों से बसों में निर्धारित सीटों से अधिक यात्रियों के सफर करने की सूचना भी प्राप्त हुई है lयूपी रोडवेज का 49 वां स्थापना दिवस है इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में परिवहन मंत्री ने परिवहन निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यूपी रोडवेज ने बीते वर्षों में अपने कार्य को पूरी लगन और निष्ठा के साथ किया है l जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं l
यूपीएसआरटीसी के एमडी राजशेखर ने कहा कि “परिवहन निगम अपने 49 वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर समस्त यात्रियों निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए अभिनंदन करता है 49 वां स्थापना दिवस सभी चालक और परिचालकों के नाम समर्पित है जो परिवहन निगम की कोरोना वारियर्स होने के साथ सेवा भाव का प्रतीक भी है l”यूपीएसआरटीसी के एमडी राजशेखर ने बताया कि बस अड्डों को पूरी तरह संक्रमण मुक्त किया जा रहा है l बस अड्डों पर आने वाले प्रत्येक यात्री की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है l हैंड सैनिटाइजेशन करवाने के बाद ही बसों में इंट्री का प्रावधान है और एक सफर कंप्लीट करने के बाद बसों को पूरी तरह सैनिटाइज करने के बाद ही दूसरे सफर के लिए तैयार किया जाता है l हम ऐसे सभी कदम उठा रहे जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके और हमारी सभी यात्री भयमुक्त और सुरक्षित यात्रा का आनंद ले सकें l