सीएमएस के संस्थापक, डॉ जगदीश गाँधी एवं डॉ भारती गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन पर बधाई दी

 

संवाददाता लक्की गौड़

रीडर टाइम्स

लखनऊ :05 जून 2020: सीएमएस के संस्थापक, डॉ जगदीश गाँधी एवं डॉ भारती गाँधी ने समस्त सीएमएस परिवार की तरफ से उत्तर प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और इस उपलक्ष में सीएमएस की चौक शाखा ने आदरणीय मुख्यमंत्री जी की लम्बी आयु एवं स्वस्थ्य के लिए एक ऑनलाइन प्रार्थना सम्मलेन का आयोजन किया जिसमे डॉ जगदीश गाँधी एवं डॉ भारती गाँधी सहित (यूनिसेफ) के 23 वर्ष तक रहे प्रतिनिधि, ऍगस्टीन वेलिएथ भी शामिल थे।डॉ जगदीश गाँधी ने बधाई देते हुए कहा की आदरणीय योगी जी जैसे – त्यागी, तपस्वी एवं कर्त्तव्यनिष्ठ व्यक्ति को मुख्यमंत्री के रूप में पाकर हम धन्य हैं जो उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता के हित में रात दिन सेवा में लगे रहते हैं।