संवाददाता राकेश शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
• आए दिन आम की चोरियां होने से पेड़ो के नीचे बैठकर कर रहे रखवाली
लालसोट : कोरोना महामारी की वजह से लागू हुए लॉक डाउन के बाद अब देश में भुखमरी फैलने की आशंका है ।लालसोट मे आम के पेड़ों से प्रतिदिन अलग-अलग जगह पर कच्चे आमों की चोरियां हो रही है जिससे चिंतित किसान सारी रात जागने को मजबूर होकर इन आमों की रखवाली कर रहे हैं । लालसोट क्षेत्र के कई गांवों के प्रसिद्ध देशी आम की देश मे अत्यधिक मांग रहती है परन्तु इस बार खपत कम होने से किसान चिंतित व परेशान है ।आए दिन हो रही चोरियों के वजह से किसान इन आमों की रखवाली के लिए दिन-रात आम के पेड़ों के नीचे बैठकर रखवाली कर रहे हैं ।