मुक्ति फाउंडेशन की टीम पुलिसकर्मियों के लिए पानी की बोतल और स्नैक्स का वितरण

 

संवाददाता सौरभ सैनी

रीडर टाइम्स न्यूज़

लखनऊ : गर्मी की उष्णता में राहत देने के उद्देश्य से निकली मुक्ति फाउंडेशन की टीम। आज प्रथम एनजीओ एवं मुक्ति फाउंडेशन की टीम समाज सेवा में लीन पुलिसकर्मियों के लिए पानी की बोतल और स्नैक्स का वितरण करने के उद्देश्य से इंजीनियरिंग कॉलेज, टेढ़ी पुलिया, पॉलिटेक्निक चौराहा होते हुए गोमती नगर पहुंची। हुसडिया चौराहा, पत्रकारपुरम चौराहा, फन माल स्थित चौकी में वितरण करते हुए 1090 चौराहा पहुंचकर संस्था ने उपलब्ध पुलिसकर्मियों को पर्याप्त मात्रा में किट्स का वितरण किया। संस्था के सदस्यों ने सहायक पुलिस आयुक्त, क्राइम ब्रांच विवेक रंजन राय जी से मुलाकात कर संस्था के कार्यकलापों एवं तत्कालीन समस्या पर विचार विमर्श किए। वहां से कपूरथला चौराहा, पुरनिया पुलिस चौकी होते हुए संस्था के सदस्य थाना मड़ियाव पहुंचे जहां उपलब्ध पुलिसकर्मियों को किट्स का वितरण किया गया। वितरण करते समय संस्था के अध्यक्ष प्रफुल कुमार वर्मा, सचिव रीता सिंह, हरिवंश वर्मा (मोमोज अड्डा) प्रोग्राम डायरेक्टर भारती सिंह, असिस्टेंट डायरेक्टर सविता शुक्ला ,असिस्टेंट डायरेक्टर सुनीता पांडे , वरिष्ठ सदस्य अनिल कुमार पांडे तथा प्रथम एनजीओ से कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर अमित यादव एवं रीना सिंह उपस्थित रहे।