रुस ने दिखाई आंखे
शनिवार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा सीरिया पर हवाई हमले का आदेश मिलते ही , सीरिया की राजधानी हमलो से दहल उठी । राजधानी के आसमान धूंए के गुबार से भर गया ।हवाई हमले अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटैन ने संयुक्त रूप से किया गया । सीरिया के सरकारी टेलीविजन के अनुसार हमलो का माकूल जवाब देते हुए ,सीरिया की वायु सेना ने राजधानी के तरफ आते हुए रॉकेट्स को हवा में ही तबाह कर दिया ।
क्यों हुआ हमला
कई वर्षो से सीरिया गृह युद्ध की चपेट है । सीरिया के राष्ट्रपति बसर अल असद पर रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल का आरोप लगता रहा है ।अमेरिका के अनुसार सीरिया ने ५० से ज्यादा बार रासायनिक हथियारों का प्रयोग किया है । विश्व में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल प्रतिबंद्धित है ।
अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटैन ने सीरिया को दंड देने एवं रासायनिक ठठियारो को प्रतिबंद्ध को लागु दज्कुए के लिए यह संयुक्त हमला किया है।सीरिया के राष्ट्रपति नई ट्वीट किया ‘अच्छे लोगो को अपमानित नहीं किया जायेगा’
أبت أن تذل النفوس الكرام.. pic.twitter.com/nqqyqVsFcq
— Syrian Presidency (@Presidency_Sy) April 14, 2018
सीरियाई टीवी कहा की सीरिया पर हुए हमले अंतर्राष्ट्रीय नियमो का उल्लंघन है । निक्की हेली ने कहा हमारे आकलन के अनुसार पिछले सात वर्षो में सीरियाई ग्रहयुद्ध में 49 बार रासायनिक हथियारों का उपयोग हुआ है ।
रूस की चेतावनी
रूस ने सीरिया पर हुए हमले पर चेतावनी देते हुए कहा है इस प्रकार के उकसावे का नतीजा युद्ध ही हो सकता है, ब्लादिमीर पुतिन का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। हम बताना चाहते है ,की ऐसी किसी भी कार्यवाही का परिणाम भुगतना पड़ेगा ।