बाहर से आई फल सब्जियों से भी फैल सकता हैं, कोरोना जानिए साफ करने का तरीका

 

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से आज पूरा देश लड़ रहा हैं वायरस किसी भी जगह या सामान से फैल सकता हैं ऐसे में बाहर से लाई जा रही खाद सामग्री से भी कोरोना का शक बना रहता हैं इसलिए जब बाहर से कुछ सामान लाते हैं तो डर सा बना रहता हैं की कोरोना संक्रमण लाए हुए सामान के साथ घर के अंदर तो नहीं आया हैं ऐसे में हम सब लोगो को सफाई को लेकर बहुत ज्यादा ध्यान देना जरुरी हैं ताकि बाहर से न जाने कितने वायरस हो इस लिए !सब्जी को रसोई में सारे सामान से थोड़ा दूर ही रखा जाए ,सब्जी को सफाई से धोकर सही से रखे,और सब्जी काटने से पहले हाथो में ग्लप्स का जरूर पहने ,सब्जी काटने वाले चाकू को भी साफ सुथरा रखना होगा, सब्जी रखने की जगह को साफ रखना चाहिए,  वैसे तो कहा गया हैं की दैनिक जरूरतों की चीजों से कोरोना का खतरा नहीं हैं पर ये बात भी तो हो सकती हैं जिस जगह या फिर जिस व्यक्ति के द्वारा लाये गए ! शायद उनको कोरोना वायरस हो और उनके हाथो के द्वारा दिए गए सामान के साथ कोरोना वायरस घर तक आ सकता हैं ! कोरोना के चलते बहुत सी फल सब्जी की दुकाने बंद हो गई हैं ! वह कुछ सब्जी की दुकाने को अधिक समय तक खोलने की इजाजत नहीं मिली थी जिस कारण जहा छोटी – मोटी दुकाने खुलने से सामान बहुत ज्यादा होने की वजह से अधिक संख्या में लोग नज़र आए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सामान लेने पहुंचे !