संवाददाता राकेश मिश्रा
रीडर टाइम्स न्यूज़
बांदीकुई : नगरपालिका प्रशासन व पुलिस शुक्रवार को क्षेत्र में सयुक्त रुप से बिना मास्क के कार्य रह रहे दुकानदारों व सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ा रहे लोगो पर कार्यवाही की ।पुलिस प्रशासन ने बाजार में अभियान चला बिना मास्क के दुकानो पर कार्य कर रहे लोगो का चालान किया व नियमो का पालन करने की अपील की !नगरपालिका अधिशाषी बनवारी लाल मीणा ने कहा कि सभी दुकानदार अपनी सीमाओ में रहे और बेवजह दुकानों के सामानो को दुकान से बाहर निकाल कर रास्ता अवरुद्व ना करे तथा सोशल डिस्टेन्स बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करे !उन्होंने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा अतः सभी व्यापारी एंव नागरिक इस भीष्ण महामारी में मिलकर प्रशासन का सहयोग करे !