“भाजपा ने शुरू किया परिवार संपर्क अभियान”
Jun 12, 2020
डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
1-प्रदेश अध्यक्ष ने संभाली कमान कार्यकर्ताओं के साथ घर – घर पहुंच गिनाई उपलब्धियां
2- शीर्ष नेताओं से बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं तक ने उपलब्धियां गिनाने में झोंकी ताकत
लखनऊ : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अगुवाई में भाजपा ने सूबे की राजधानी लखनऊ में परिवार संपर्क अभियान का आरंभ किया lकेंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में 1 जून से जारी संपर्क एवं संवाद अभियान के अंतर्गत 11 जून से पूरे प्रदेश में परिवार संपर्क अभियान की शुरुआत की गई l भाजपा द्वारा शुरू किए गए इस अभियान के तहत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में इस को शुरू किया गया है lपार्टी अध्यक्ष ने लखनऊ के उतरी मंडल के मनकामेश्वर वार्ड व बाबूगंज के अंतर्गत आने वाले घरों में खुद जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र पहुंचाया है l इस दौरान पार्टी अध्यक्ष ने लोगों से सरकार के कामकाज के बारे में प्रतिक्रिया भी ली साथ ही कोरोनावायरस के लेकर सतर्कता और साफ-सफाई रखने के निर्देश भी दिए l
परिवार संपर्क अभियान के तहत प्रदेश भर में पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने लोगों के घरों में पहुंचकर पार्टी के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष की उपलब्धियों सहित प्रदेश की भाजपा सरकार की 3 वर्ष की उपलब्धियों का पत्रक भी घर-घर पहुंचाया है l इस पत्रक में भाजपा द्वारा किए जा रहे जन कल्याणकारी कार्यों के ब्यौरे के साथ आमजन को कोरोना संक्रमण से बचने के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई है l
इस अभियान के तहत पार्टी ने राष्ट्रीय प्रदेश क्षेत्र व जिला पदाधिकारियों के अलावा सांसद व विधायकों को अपने क्षेत्रों में परिवार संपर्क अभियान के तहत हर बूथ तक पहुंचने वालों को से जुड़ने के निर्देश दिए हैं l इस अभियान से भाजपा घरों तक अपनी पैठ बनाने और अपनी उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम देना चाहती है l पार्टी के शीर्ष नेताओं से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाया रहे हैं l साथ ही लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा किए गए संक्रमण से बचाव के प्रयासों के पूरे विवरण से जनता को रूबरू कराया जा रहा है l लोगों तक पहुंचाए गए पत्रों में 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज कश्मीर से धारा 370 का हटना तीन तलाक और सबसे महत्वपूर्ण राम मंदिर निर्माण जैसे वर्षों से लंबित मुद्दों पर पार्टी की रणनीतिक विजय का भी जिक्र मौजूद है l