ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स न्यूज़
दौसा : जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान उपखण्ड बांदीकुई में पाजिटिव केस आने पर उपखण्ड बांदीकुई में संक्रमित स्थान से 01 एक किलोमीटर परिधि एवं राजस्व ग्राम महलूणी में एवं उपखण्ड दौसा में ग्राम पंचायत कालीपहाडी के ग्राम पुरोहितो का बास ( मुख्य गांव पुरोहितो का बास,मेवालों की ढाणी, अमरपाल की ढाणी, धोराला ढाणी, राजकीय माध्यमिक विद्यालय पुरोहितो का बास में ) एवं ग्राम पंचायत बनियाना के ग्राम मटवास मे लगाई गई जीरो मोबिलिटी को मुक्त कर दिया गया हैं। उन्होंने बताया कि नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाये रखने की दृष्टि से जिले के सभी क्षेत्रों में धारा 144 यथावत लागू रहेगी।