बॉलीवुड के फेमस एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगा क़र की : आत्महत्या

 

संवाददाता सौरभ सैनी

रीडर टाइम्स न्यूज़

मुम्बई /लखनऊ : आज की चौकाने वाली खबर बॉलीवुड के फेमस एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया है। मुंबई के बांद्रा के घर में सुशांत ने अपनी जान दी। सुंशांत सिंह के सुसाइड की वजह अभी साफ नहीं है। सूत्रों के मुताबिक पता चला की 34 साल के सुशांत पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे ! हम सभी को पता हैं! की सुशांत सिंह राजपूत की पहेली फिल्म (‘काय पो चे’) जो की काफी चर्चा में रही और इस फिल्म से काफी रूपए का कलेक्शन हुआ ! सुशांत सिंह ने कई फिल्मो में अपना किरदार निभाया हैं जो की सब बहुत ही हिट हुए !आज पूरी बॉलीवुड इंड्रस्ट्री में शोक का माहौल हो गया हैं रविवार को सुबह मुम्बई बांद्रा में सुशांत सिंह ने अपने निवास घर में फांसी लगा क़र आत्मा हत्या की सुचना की जानकारी मिलने पर नौकर ने फ़ौरन पुलिस को बुलवाया मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई हैं ! सुशांत सिंह कई रियल्टी शो में भी नज़र आए! पुलिस की जांच से पता चलेगा की किस कारणवंश मौत हुई !