संवाददाता लोकेश कुमार सैनी
रीडर टाइम्स न्यूज़
महवा : भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान जनसंवाद रैली के अंतर्गत मण्डावर मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक का आयोजन कर केन्द्रीय कपड़ा तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री संबोधन का सुना ।इस दौरान नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष सोहन लाल का सभी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया गया ।इस अवसर पर नीरज ऊकरूँद, संजय सोलंकी कोट,बबली झालानी, संरक्षक किंग कोंग बागड़ी, राजेश प्रजापत, टीटू झालानी, सोनू वशिष्ठ, अशोक शर्मा, प्रभु दयाल जी सैनी, बाबूलाल हाज्या, एवं भाजपा के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।