“दिल्ली में कोरोना वायरस से हुई और भी तेज ; तबाही”

 

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

दिल्ली : कोरोना ने अपना आतंक दिल्ली में भी मचा रखा हैं अधिक मात्रा में कोरोना का कहर बढ़ने से लोग और अधिक बीमार हो रहे हैं ! दिल्ली में 41  हजार को पर कर गई ! जो की थमने का स्थिति के बाहर हो गया हैं! मरने वालो की संख्या 56 हो गई हैं ! इन सब आकड़ो की बात करे तो दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 41,182 पहुंच गई हैं ! सूत्रों की जानकारी के मुताबिक पता चला हैं की अन्य कई शहरो में भी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं ! जो की काफी दुविधाजनक हैं ! राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा हैं ! जहा एक तरफ मामले बढ़ते जा रहे हैं वही दूसरी तरफ पिछले 24 घंटो में 878 लोग ठीक भी हो चुके हैं ! जिस चीन के वुहान से यहा खतरनाक वायरस निकला हैं वो अब पूरी दुनिया में तबाही मचा रहा हैं ! दिल्ली में ठीक होने वालो की संख्या 15,823 हैं ! वही1,327 लोगो की मौत हो चुकी हैं ! कोरोना वायरस से ठीक होने के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं ! पर फिर कही न कही वायरस की चपेट में आंकड़े की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं ! जिससे देश भर का शासन -प्रशासन परेशान हैं !