“अपील कोरोना वायरस को लेकर रहें सतर्क”

 

संवाददाता श्याम जी गुप्ता

रीडर टाइम्स न्यूज़

 शाहाबाद : पत्रकार जुबेर खान कर रहे जनता से अपील कोरोना संक्रमण काल अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए लोग सतर्क रहें मास्क अवश्य पहने बेवजह घर से ना निकले पुलिस प्रशासन के आदेशों का पालन करें और डॉक्टर का कहना माने लापरवाही बरतकर संक्रमण को दावत ना दे अफवाहों से बचे लॉकडाउन के नियमों का पालन करें जहां तक की पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही हैं लॉक डाउन होने जैसी बेबुनियाद अफवाह पर नगर व क्षेत्र की जनता बिल्कुल विश्वास ना करें समाज में कुछ असामाजिक तत्व होते हैं जो अफवाह फैलाते हैं रहते हैं इनमें कोई सच्चाई नहीं है लोग किसी तरीके की सामग्री इकट्ठा ना करें कुछ दुकानदार कालाबाजारी करने में लगे हैं ऐसे लोगों पर कार्रवाई जरूर होगी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें घर में रहें सुरक्षित रहें!