“मास्क ही बन सकता हैं कोरोना से बचाव “

 

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

लखनऊ : कोरोना की तबाही को रोकने के लिए हर व्यक्ति को मास्क का प्रयोग आवश्यक करना चाहिए ! कहीं कही थोड़ा सा वायरस कम हुआ नहीं की लोग मास्क का प्रयोग कम करने जाते हैं ! जो की मास्क से ही वायरस की रोकथाम किया जा सकता हैं ! कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सबसे ज्यादा सहयोग मास्क ही कर रहा हैं ! पर अगर लोग जरा सी भी लापरफाही करेंगे तो ये वायरस अपनी जगह बनता ही चला जाएगा !इससे बचने के लिए ज्यादा भीड़भाड़ की जगह पर न जाये ! ज्यादा से ज्यादा दुरी बना के रहे ! मास्क हम सब लोगो का आवश्यक बचाव हैं ! डब्ल्यूएचओ ने सरकार से कह भी की वो आमजनता को मास्क लगाने के लिए प्रोत्साहित करे ! और जहा पर वायरस का ज्यादा प्रभाव जैसे सार्वजानिक परिवहन दुकानों और भीड़भाड़ वाले वातावरण में अब कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मास्क सबसे ज्यादा हथियार का कार्य करेगा ! कई शोधो ने तो इस पर मोहर भीं लगा दी हैं ! इसलिए विभिन्न अध्ययनों ने बताया की मास्क पहना बहुत जरुरी हैं ! विभिन्न अध्ययनों ने बताया की अमेरिका के कम्प्यूटर वैज्ञानिक डी काई ने एक शोध पत्र प्रकाशित किया ! जिसमे उन्होंने बताया की यदि 80 फीसदी लोग मास्क पहनते हैं तो संक्रमण की संख्या लगभग 92 फीसदी गिर जाए गई ! अगर केवल 20-30फीसदी लोग पहने तो इस वायरस का प्रभाव बाद जाएगा ! और अगर भर जाने पर मास्क का प्रयोग करेंगे तो लॉकडाउन बढ़ने का कोई सवाल ही नहीं होता हैं !कुछ जानकर वैज्ञानिकका कहना हैं की खांसने व् छींकने से भी अधिक मात्रा में फैलता हैं !इस लिए मास्क का पहने रहना हमारे लिए व् हमारे आस- पास के लोगो के लिए ज्यादा जरुरी होगा !