संवाददाता अवधेश अवस्थी
रीडर टाइम्स न्यूज़
• जरूरतमंद महिलाओं को दिया घर बैठे रोजगार
महवा : कोरोना महामारी ने देश सहित प्रदेश में कई लोगों के रोजगार छीन लिए और दिहाड़ी मजदूरों को घर पर बैठा दिया है। ऐसे मे दिहाड़ी मजदूरों और बेरोजगार महिलाओं को रोजगार का अवसर और घर बैठे रोजगार देने के लिए जयपुर की सेलिब्रिटी फैशन डिज़ाइनर महुआ की बेटी आयुषी अवस्थी आगे आई है और उन्होंने एक मुहिम ‘मिशन आत्मनिर्भर’ अपनी दादी समाज सेवी सत्य प्रभा अवस्थी व ताई प्रधानाध्यापिका अनीता अवस्थी से प्रेरणा लेकर 22 मार्च 2020 को अपने कार्य क्षेत्र जयपुर से शुरु की जिसके अंतर्गत सैकड़ों महिलाओं को घर बैठे रोजगार देते हुए उन्हें कॉटन कपड़े के मास्क अपने हाथों से कटिंग कर व जरूरतमंद महिलाओं से घर पर मास्क बनवा कर उन्हें उसकी मजदूरी देकर रोजगार का अवसर प्रदान किया जा रहा है
सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर आयुषी अवस्थी ने बताया कि इस ‘मिशन आत्मनिर्भर’ की प्रेरणा लॉकडाउन के दौरान मेरे माता आशा अवस्थी, पिता अखिलेश अवस्थी, दादी समाज सेवी सत्य प्रभा अवस्थी जो कि शुरू से ही समाज सेवा के कार्यों में आगे रही हैं उनकी प्रेरणा से मेरे साथ काम करने वाली महिलाओं जिन्हें लॉकडाउन के कारण बेरोजगारी से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उनको ध्यान में रखते हुए एक मुहिम मिशन आत्मनिर्भर चलाने का विचार किया इसके लिए एक सामाजिक क्राउडफंडिंग की गई जिसमें मेरे ताऊ बृजेश कुमार अवस्थी, समाजसेवी अवधेश कुमार अवस्थी के साथ परिवार जनों व साथियों के साथ अनेक समाजसेवी लोगों ने अपना आर्थिक सहयोग लेकर कोरोना महामारी से बचाव के लिए अच्छी क्वालिटी के कॉटन कपड़े के सिले हुए मास्क गरीब जरूरतमंद ,मजदूर वर्गों के साथ ही सब्जी बेचने वाले, सफाईकर्मी और पुलिसकर्मी व कोरोना वरियर्स के रूप में कार्य करने वाले वे लोग जो की मास्क खरीदने में असक्षम हैं, उन सभी को मिशन आत्मनिर्भर के तहत मास्क बनवा कर निशुल्क बांटे गए ।उन्होंने अब तक करीब 10,000 मास्क जरूरतमंद गरीब लोगों के कार्य स्थलों पर जाकर निशुल्क वितरित किए है साथ ही ऐसी दर्जनों महिलाओं का इस कोराना महामारी के चलते रोजगार छूट गया था, उन्हें घर मे रहकर सिलाई के कार्य के साथ मास्क बनाने का कार्य देकर रोजगार का सुअवसर प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में मदद की है। इस अवसर पर आयुषी अवस्थी ने सभी सहयोग कर्ताओं का आभार जताते हुए आगे भी इस ‘मिशन आत्मनिर्भर’ मुहिम को चलाते रहने का निर्णय लिया है ।