रामकरण जोशी जिला चिकित्सालय दौसा में यूनानी चिकित्सा पद्धति से किया जा रहा नि:शुल्क इलाज

 

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स न्यूज़

दौसा : यूनानी चिकित्सा विभाग के प्रभारी अधिकारी डा0 शोकत अली ने बताया कि रामकरण जोशी जिला चिकित्सालय दौसा में स्थित यूनानी चिकित्सा विभाग में इलाज बिल तदबीर द्वारा स्लिप डिस्क ,सर्वाइकल स्पोंडिलाइटिस, माइग्रेन शिया टीका ,कमर दर्द ,कमर के छल्लो ,नसों में दबाव को कम करना आदि का निशुल्क इलाज किया जा रहा है, जिससे क्षेत्रवासियों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इलाज बिल तदबीर, थैरेपी लीच, थैरेपी ,टिकोर स्टीम आदि थेरेपी द्वारा जटिल व असाध्य रोगों का सफलतापूर्वक इलाज किया जाता है। इस थेरेपी का लाभ लेने हेतु राजीव कुमार प्रादेशिक परिवहन अधिकारी भी यूनानी चिकित्सालय पहुंचे व स्लिप डिस्क के लिए बिना ऑपरेशन के हिजामा थेरेपी द्वारा लाभ प्राप्त किया है।