“शहीद वीर सैनिकों को कांग्रेसजनों ने अर्पित की श्रद्धांजलि”

 

संवाददाता गोपाल द्विवेदी

रीडर टाइम्स न्यूज़

चीन को लाल आँख दिखाकर करारा जवाब दे सरकार,चीन को सबक सिखाने के लिए हम सरकार के साथ आशीष कुमार सिंह

हरदोई : आज जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित को गयी।हरदोई कांग्रेस कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखा गया।”वीर शहीद अमर रहें” “भारत माता की जय” “देश की सेना जिन्दाबाद” के नारों के साथ शहीदों को नमन किया गया। जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने कहा कि 56 इंच का सीना रखने वाले देश के प्रधानमंत्री जी को अपनी लाल आंख दिखाते हुए चीन के इस कायरतापूर्ण कृत्य का तत्काल जवाब देना चाहिये।कायर और गद्दार चीन को सबक सिखाने के लिए हम सब सरकार के साथ हैं।मोदी सरकार को बिना किसी देरी के चीन को सबक सिखाना चाहिए।अब चीन की कड़ी निंदा करने से काम नहीं चलेगा।अब प्रचार नहीं प्रहार का वक़्त है।पूरा देश और समूचा विपक्ष सरकार के साथ दृढ़तापूर्वक खड़ा है।मोदी सरकार को इंदिरा गाँधी जी जैसी इच्छाशक्ति दिखाते हुए चीन को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।देश का हर नागरिक एक होकर भारतीय सेना के साथ खड़ा है।इस अवसर पर शहर अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी, जिला सचिव दीपेंद्र सिंह, भुवनेश प्रताप सिंह, महताब अहमद, अनूप दीक्षित, सोनू दीक्षित, राहुल वर्मा, जगपाल आदि साथी शामिल हुए।