डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
1- 12 लाख से ऊपर का मादक पदार्थ हुआ बरामद
2- गाड़ियों में गुप्त स्थान बनाकर करते थे गांजे की तस्करी
लखनऊ : उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने एक अंतरराज्यस्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है| जिनके कब्जे से 50 किलो मादक पदार्थ (गांजा) बरामद हुआ है | जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1250000 आंकी गई है |विगत काफी दिनों से एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विभिन्न राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं मिल रही थी | इस संबंध में प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लखनऊ द्वारा एसटीएफ की विभिन्न टीमों इकाइयों को सूचना संकलित कर कार्यवाही करने के निर्देश मिले हुए थे |
इसी क्रम में प्रदेश एसटीएफ को पता चला कि उड़ीसा राज्य से अवैध मादक पदार्थ की एक खेप गाजीपुर के थाना क्षेत्र मोहम्मदाबाद में किसी को दी जाने वाली है | इसी सूचना पर उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी जावेद सिद्दीकी मुख्य आरक्षी चंद्र प्रकाश मिश्र समेत छह लोगों की टीम ने जनपद गाजीपुर के थाना क्षेत्र भावर कोल पहुंचकर मुखबिर की सूचना वाले स्थान पर छापा मारकर अभियुक्तों को माल समेत गिरफ्तार कर लिया |पकड़े जाने के बाद गिरोह के सदस्य धर्मेंद्र गुप्ता बृजनंदन, विपिन सिंह ने बताया कि कार के बोनट चारों गेट , स्टैपनी के अंदर कैविटी बनाकर गांजे की तस्करी करते थे | अवैध मादक पदार्थ उड़ीसा राज्य के जयपुर निवासी संदीप के पास से खरीद कर लाते थे और जनपद गाजीपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर सप्लाई करते थे| गांजा की मात्रा के बारे में पूछने पर इनके द्वारा बताया गया कि गांजा की कम मात्रा कार में बनी कैविटी में रखकर लाने से किसी को शक नहीं होता और पकड़े जाने पर जल्दी जमानत होने की संभावना रहती है | गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना भावर कोल जनपद गाजीपुर में 127/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है |