संवाददाता अवधेश अवस्थी
रीडर टाइम्स न्यूज़
महवा : भाजपा महवा देहात मंडल अध्यक्ष अमर सिंह खींची के नेतृत्व में कस्बा बालाहेड़ी में गुरुवार को भारत चीन सीमा पर शहीद हुए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष अमर सिंह खींची ने कहा कि 15 जून की रात को चीनी सैनिकों के द्वारा घात लगाकर भारतीय सैनिकों पर अचानक हमला करना कायरता पूर्ण कृत्य है। भारत देश का नागरिक अपनी भारत माता की सीमा के लिए पूर्ण रूप से कटिबद्ध है देश की रक्षा के लिए हर बच्चा तैयार हैं ।उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि या तो चीन अपनी हरकतों से बाज आए नहीं तो भारत माता का प्रत्येक लाल अपनी भारत माता की रक्षा के लिए तैयार है ।यह श्रद्धांजलि सभा आदर्श विद्या मंदिर बालाहेडी मैं रखी गई तथा इस अवसर पर संकल्प लिया गया कि चीन से निर्मित सभी सामानों का बहिष्कार किया जाएगा । आदर्श विद्या मंदिर के व्यवस्थापक प्रदीप कुमार ठठेरा ने कहा कि देश की सेवा के लिए हम पीछे नहीं हटेंगे। इस दौरान आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक बचन सिंह रेवारी, एलडीसी रामकेश बेरवा व स्टाफ के द्वारा श्रद्धांजलि दी गई तथा दो मिनट का मौन भी धारण किया गया ।