संवाददाता लोकेश सैनी
रीडर टाइम्स न्यूज़
मण्डावर : महवा उपखण्ड क्षेत्र के मंडावर कस्बे में शुक्रवार को कांग्रेस के जिला सचिव नवीन तिवाडी व युवा प्रदेश कांग्रेस सचिव विक्रम सिंह मंडावर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर बेजुबान जानवरो व बंदरों को केले आहार खिलाकर सादगी पूर्ण जन्मदिन मनाया गया।इसके साथ ही लोगों को मास्क सेनीटाइजर आदि सामग्री वितरण की गई । इस दौरान सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मास्क लगाकर सरकारी गाइड लाईन का पुर्ण पालन किया ।अपने संदेश में उन्होंने कहा कि कोविंड 19 वायरस से जनित कोरोना महामारी संक्रमण से सावधानी ही बचाव व उपचार हैं । इस अवसर पर कांग्रेस के जिला सचिव नवीन तिवाडी मन्डावर , कांग्रेस प्रदेश सचिव यूथ विक्रमसिह मंडावर, आजाद सिंह विधुडी,राहुल गुप्ता,उमेश जाँगीड,चेतन चौबे, रिंकू गुप्ता, मनीष, मंयक गुप्ता, विजेन्द्र सिह गुर्जर सहित दर्जनो कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।