संवाददाता राकेश मिश्रा
रीडर टाइम्स न्यूज़
• ट्रकों की आवाजाही से व्यापारी भी है परेशान व शहर का सौंदर्यीकरण है बिगड़ रहा
बांदीकुई : नगरपालिका बांदीकुई द्वारा पिछले दिनो शहर के सोन्दर्यकरण के लिए गुढाकटला रोड पर डिवाइडर का निर्माण किया गया था वही बसवा रोड पर डिवाइडर व लाइट की व्यवस्था की गई थी लेकिन बसवा रोड स्थित एफसीआई गोदाम में आने वाले ट्रको के चलते दिन भर यहां जाम की स्थति बनी रहती है ।
ट्रको की इस दिनभर आवाजाही के चलते सम्पूर्ण बाजार के दुकानदार व व्यापारी भी परेशान है! इसकी शिकायत यहां के लोगों के द्वारा अनेको बार प्रशासन को करने के बाद भी आज तक समस्या का कोई समाधान नही हो पाया हैं । यहां आने वाले बेलगाम ट्रको के द्वारा डिवाइडरो को तोड दिया जाता है यदि हाल ही मे बने डिवाइडरो को देखा जाऐ तो ये टूटे गए है तथा पशु चिकित्सालय के सामने टूटा डिवाइडर भी मौतों को निमन्त्रण दे रहा है इस टूटे हुए डिवाइडर के कारण यदि इस पर स्थित पोल गिरता है तो इसके इर्द गिर्द लगी विद्युत लाइन जानलेवा व लोगों के लिए घातक सिद्ध हो सकती है |