संवाददाता राकेश शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
• शिलान्यास कार्यक्रम में उड़ी सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां
लालसोट : दौसा सांसद जसकौर मीणा ने आज लालसोट बस स्टैण्ड प्लेटफार्म के नवीनीकरण का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिलान्यास किया वहीं नगरपालिका चैयरमैन जगदीश प्रसाद सैनी ने बताया कि बस स्टैण्ड प्लेटफार्म नवीनीकरण का कार्य सांसद कोटे से 18लाख रुपये की लागत से होगा। इस दौरान शिलान्यास कार्यक्रम से पूर्व दौसा सांसद जसकौर मीणा का स्वागत सम्मान किया गया जहां करीब 250-300 लोगों की मौजूदगी में सांसद जसकौर मीणा का सम्मान किया गया ।इस दौरान लालसोट नगरपालिका चैयरमैन जगदीश प्रसाद सैनी, रवि हाडा, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी नवरत्न शर्मा, लालसोट भाजपा मण्डल अध्यक्ष दिनेश जोशी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष शम्भूदयाल पुरोहित, नगरपालिका उपाध्यक्ष पुरषोत्तम जोशी, अभिनव त्रिपाठी, राममनोहर बैरवा, बलराम बैरवा, दौलतपुरा मण्डल अध्यक्ष रामखिलाड़ी मीणा, रामगढ पचवारा मण्डल अध्यक्ष लड्डू राम मीणा सहित सैकडों की संख्या में लोग मौजूद रहे ।इस दौरान शिलान्यास समारोह में सोशियल डिस्टेंसिंग की सरेआम जमकर धज्जियां उड़ाई गई ।