संवाददाता अवधेश अवस्थी
रीडर टाइम्स न्यूज़
महवा : विश्व हिन्दू परिषद महवा ने चीन के द्वारा भारतीय सैनिकों पर कायरता पूर्ण हमले में देश के वीर सैनिकों के शहीद होने को लेकर विरोध प्रकट करते हुए चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करके आग के हवाले किया एवं शहीद सैनिकों को दो मिनट का मौन रखकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष उदय भान सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद जिला प्रमुख भगवत सिंह बरखेड़ा, रतन, रसूल, मुकेश,अशोक,धर्मवीर शर्मा,देवेंद्र,धर्मवीर,पिंटू हुड़ला,हरिमोहन,गोलू,सुशील मित्तल, डौँ. बी सिंह,अमित मरोडिया, केंद्रीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड प्रतिनिधि अवधेश अवस्थी, सतीश सोनी, हरिओमशर्मा, ओमी हुड़ला सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।इस दौरान कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का कार्यक्रम किया वही चीन के शी जिनपिंग मुर्दाबाद के साथ भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए एवं स्वदेशी अपनाओ,आत्म निर्भर बनो की प्रतिज्ञा ली गई।