संवाददाता अवधेश अवस्थी
रीडर टाइम्स न्यूज़
महवा : उपखंड क्षेत्र के कस्बा बालाहेडी में शनिवार को चीन की सीमा पर शहीद हुए भारतीय जवानो को श्रद्धांजलि दी गई। कस्बे के मुख्य बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शहीदों को पुष्पांजलि दी गई । इस अवसर पर चीनी सामान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया ।श्रद्धांजलि समारोह में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण किया । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, मंडल अध्यक्ष अमर सिंह खींची ,विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री खेम सिंह, सीताराम सिंगल, प्रदीप ठठेरा, डॉक्टर भगवान दास सोनी, युवा नेता पुनीत ताम्बी , अनिल जांगिड़, महेश पसारी, देवेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, लाला, सहित दर्जनों स्वयंसेवक मौजूद रहे ।