ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स न्यूज़
जयपुर : प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 381 नए केस सामने आए। इनमें भरतपुर में 71, जोधपुर में 56, जयपुर में 44, धौलपुर में 40, सिरोही और चूरू में 18-18, जैसलमेर में 15, करौली में 14, जालौर, डूंगरपुर और झालावाड़ में 12-12, राजसमंद और बीकानेर में 11-11, बाड़मेर में 8, उदयपुर में 7, सवाई माधोपुर में 6, पाली में 5, सीकर और भीलवाड़ा में 4-4, नागौर और कोटा में 3-3, टोंक, चित्तौड़गढ़, अलवर और झुंझुन जिले में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं राज्य के बाहर से आया 3 व्यक्ति भी संक्रमित मिले है जिसके बाद कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 14537 पहुंच गया। वहीं, 4 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें भरतपुर में 2, जयपुर और राज्य के बाहर से आए 1-1 व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 337 पहुंच गया।
• रेलवे में कोई 55 पार कर्मचारी यदि है बीमार तो ऑफिस में रहेगी नो एंट्री
रेलवे अब आपके स्वास्थ की सभी जानकारी रखेगा।यदि आप रेलवे के कर्मचारी है और लंबे समय से बीमार हैं तो कार्यालय आने से रोका जा सकता है। हाल ही में उत्तर पश्चिम रेलवे के एडिशनल सीएमडी (टीएंडए) डॉ केबी छोलक ने इस सम्बंध में आदेश जारी किए हैं। इसमें जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर मंडलों और कारखानों को निर्देश दिए हैं कि वे 55 साल और इससे अधिक उम्रदराज कर्मचारियों व अधिकारियों से जुड़ी सूची 20 जून तक मुख्यालय को सौंपेंगे। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 55 या इससे अधिक उम्र वाले कर्मियों की जानकारी मुख्यालय भेजेंगे।रेलवे का मेडिकल बोर्ड बॉडी इन्वेस्टिगेशन करेगा। इसमें पहले हुई बीमारियों की जानकारी ली जाएगी।
• प्रदेश में जयपुर में हुई है अब तक सबसे ज्यादा मौतें
राजस्थान में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले जयपुर में सामने आए हैं । यहां 2799 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2424 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1316, पाली में 915, उदयपुर में 641, कोटा में 555, नागौर में 594, डूंगरपुर में 408, अजमेर में 445, झालावाड़ में 365, सीकर में 428, चित्तौड़गढ़ में 204, सिरोही में 344, टोंक में 196, जालौर में 223, भीलवाड़ा में 222, राजसमंद में 183, झुंझुनूं में 286, चूरू में 244, बीकानेर में 189, जैसलमेर में 111 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 92, बाड़मेर में 183, मरीज मिले हैं।अलवर में 340, धौलपुर में 290, दौसा में 104, बारां में 62, सवाई माधोपुर में 75, करौली में 60, हनुमानगढ़ में 48, प्रतापगढ़ में 14 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 40, बूंदी में 10 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 77 लोग पॉजिटिव मिले तथा राजस्थान में कोरोना से अब तक 337 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 145 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 30, भरतपुर में 28, कोटा में 19, अजमेर में 13, नागौर में 10, पाली में 8, बीकानेर में 7, चित्तौड़गढ़ में 6, सिरोही, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, करौली और बारां में 4-4, धौलपुर, अलवर और भीलवाड़ा में 3-3, चूरू, बाड़मेर, उदयपुर, दौसा, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, गंगानगर, झुंझुनू, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। दूसरे राज्य से आए 24 व्यक्ति की भी मौत हुई है।