संवाददाता कैलाश सैनी
रीडर टाइम्स न्यूज़
दौसा : गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र दौसा में होमगार्ड की ड्युटी लगाने में हो रहे फर्जीवाड़े की शिकायत को लेकर होमगार्ड के जवान मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचे तथा एसपी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है ।एसपी को दिए ज्ञापन में जवानों ने बताया कि गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र में रोटेशन प्रणाली के आदेशों की अवहेलना कर अधिकारियों द्बारा अपने चहेतों की ड्युटी लगाई जा रही है जिससे कई जवानों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों द्वारा अपने चहेतों की महिने भर नियमित ड्यूटी लगाई जा रही है जबकि अन्य जवानों को 15 दिनों की ड्यूटी लगाई जा रही है जिससे कोरोना काल में जवान बेरोजगार हो रहे हैं । उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों द्वारा अपने चहेतों की ड्यूटी लगाने के बाद भी कुछ जवान पांइटों पर जांच करने नहीं जा रहे हैं जिससे शहर में पिछले पांच दिनों में ही चोरों ने चार वारदातों को अंजाम दे दिया है ।इस दौरान अर्जुन ,छुट्टन, प्रेमप्रकाश, बनवारी लाल ,रामस्वरूप, सीताराम सैनी, लल्लू प्रसाद आदि ने एसपी से कार्रवाई कर जवानों को राहत दिलाने की मांग की है।
* इनकी लगाई महिने भर ड्यूटी
होमगार्ड जवानों ने एसपी को दिए ज्ञापन में बताया कि बैल्ट नंबर 3, 4, 8, 9, 11, 14, 21, 22, 25, 28, 33, 35, 36 आदि होमगार्ड जवानों की महिने भर ड्यूटी रही है जबकि बैल्ट नंबर 5, 7, 10, 12, 15, 16, 19, 20, 23, 24, 26, 27, 29, 30, 31, 32, 34, 37, 40, 42, 43, 44, 45, 46, 47 बैल्ट नंबर को बीच में ही 15 दिन की ड्युटी देकर हटा दिया गया ।उन्होंने बताया कि रोटेशन प्रणाली के आधार पर सिरियल वाई ड्युटी नहीं लगी है कांट छांट कर ड्यूटी लगाई गई ।इससे रोटेशन प्रणाली की धज्जियां उड़ रही है ।